Q.1 चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई चार गुणधर्म लिखिए।
Ans. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं गुणधर्म लिखिए -
(i) ये काल्पनिक बंद वक्र के रूप में होती है।
(ii) ये एक-दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करती है।
(iii) समान चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ परस्पर समान्तर तथा समान दूरी पर होती है।
(iv) चुम्बक के बाहर इनकी दिशा उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर जबकि चुम्बक के अन्दर दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर होती है।
Q.2 किसी एक प्राकृतिक चुम्बक का नाम लिखिए।
Ans. मैगनेटाइट
Q.3 क्यों दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ परस्पर नहीं काटती है ? कारण लिखिए
Ans. दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ परस्पर प्रतिच्छेद नहीं करती है क्योंकि यदि किसी बिंदु पर प्रतिच्छेद करती है तो कटाव बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दो दिशाएँ होती है जोकि असंभव है।
Q.4 चुम्बक के लिए उदासीन बिन्दु को परिभाषित कीजिए।
Ans. चुम्बक से कुछ दूर स्थित वे बिंदु जहाँ पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षेतिज घटक चुम्बक के चुम्बकीय क्षेत्र के बराबर और विपरीत दिशा में होता है वहाँ परिणामी क्षेत्र का मान शून्य हो जाता है, उदासीन बिंदु कहलाते है।
Q.5 निम्नलिखित पदार्थों को एक-एक उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए -
(i) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
(ii) लोह चुम्बकीय पदार्थ
(iii) अनुचुम्बकीय पदार्थ
Ans. (i) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ :- वे पदार्थ जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर चुम्बकीय क्षेत्र की विपरीत दिशा में कुछ चुम्बकित हो जाते है, प्रतिचुम्बकीय पदार्थ कहलाते है। उदा. Cu, Zn, Sb, हवा, पानी, हीरा आदि
(ii) लोह चुम्बकीय पदार्थ :- वे पदार्थ जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में प्रबल रूप से चुम्बकित हो जाते है, लोह चुम्बकीय पदार्थ कहलाते है। उदा. Fe, Co, Ni आदि।
(iii) अनुचुम्बकीय पदार्थ :- ऐसे पदार्थ जो चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में कुछ चुम्बकित होते है, अनुचुम्बकीय पदार्थ कहलाते है। उदा. Na, Ca, Al आदि।
Q.6 नमन अथवा नति कोण को परिभाषित कीजिए।
Ans. चुम्बकीय याम्योतर में पृथ्वी के परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा तथा क्षेतिज दिशा के मध्य बनने वाले कोण को नति कोण कहते है।
Q.7 दिकपात के कोण को परिभाषित कीजिए।
Ans. किसी स्थान पर चुम्बकीय याम्योतर तथा भौगोलिक याम्योतर के मध्य के कोण को दिकपात का कोण कहते है।
Q.8 चुम्बकीय प्रवृति को परिभाषित कीजिए।
Ans. किसी पदार्थ में एकांक चुम्बकन क्षेत्र द्वारा प्रेरित चुम्बकन तीव्रता को उसकी चुम्बकीय प्रवृति कहते है।
Q.9 विधुत चुम्बक बनाने हेतु किस प्रकार का पदार्थ उपयुक्त है ?
Ans. विधुत चुम्बक बनाने के लिए उच्च चुम्बकीय क्षेत्र, अधिक धारणशीलता, कम निग्राहिता, कम शैथिल्य हास, अधिक चुम्बकीय पारगम्यता का पदार्थ उपयुक्त है।
Q.10 स्थायी चुम्बक बनाने के लिए पदार्थ की दो विशेषताएँ लिखिए। ऐसे पदार्थों के दो उदाहरण दीजिये।
Ans. स्थाई चुम्बक बनाने के लिए ऐसे लोह चुम्बकीय पदार्थ उपयुक्त होते है जिनकी धारणशीलता तथा निग्राहिता उच्च हो, क्यूरी ताप तथा संतृप्ति चुम्बकशीलता उच्च हो। उदा. स्टील, एलनिको मिश्रधातु
Q.11 चुम्बकत्व में क्यूरी ताप को परिभाषित कीजिए।
Ans. क्यूरी ताप वह ताप है जिस पर लोह चुम्बकीय पदार्थ अनुचुम्बकीय पदार्थ में बदल जाता है।
Q.12 लोहे एवं निकल के लिए क्यूरी ताप का मान लिखिए।
Ans. लोहा - Tc=1043 K निकल- Tc=631 K
Q.13 उस स्थान पर नति कोण के मान की गणना कीजिए जहाँ पर पृथ्वी के क्षेतिज घटक एवं उर्ध्वाधर घटक समान है ?
Q.14 क्यूरी ताप नियम लिखिए।
Ans. क्यूरी ताप नियम के अनुसार , "प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृति ताप पर निर्भर नहीं करती जबकि अनुचुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति उसके परम ताप (T) के व्युत्क्रमानुपाती होती है।"
Q.15 नर्म लोहे एवं स्टील के लिए B-H वक्र को प्रदर्शित कीजिए।
Q.16 किसी दंड चुंबक के चारो ओर चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं को प्रदर्शित कीजिये।
Ans.