CLASS XII : PHYSICS (Light, Ray Optics) Material Code-ETS#P16092018


CLASS XII                PHYSICS               ETS#P16092018
Topic : Light, Ray Optics
Q.1 रेले का प्रकीर्णन का नियम लिखिए I
Ans. रेले के प्रकीर्णन के नियमानुसार - किसी कण से प्रकाश के प्रकीर्णन की मात्रा कणों के आकार पर निर्भर करती है I यदि कण का आकार प्रकाश की तरंगदैघ्र्य से कम है तो प्रकीर्णन की मात्रा प्रकाश की तरंगदैघ्र्य के चतुर्थ के घात के व्युत्क्रमानुपाती होती है I
Q.2 प्रिज्म के पदार्थ की वर्ण-विक्षेपण क्षमता से आप क्या समझते है ? इसका सूत्र लिखिए
Ans. विक्षेपण क्षमता - किसी प्रिज्म की दो रंगों के लिए विक्षेपण क्षमता इन रंगों की किरणों के बीच उत्पन्न कोणीय विक्षेपण तथा माध्यम विचलन के अनुपात के बराबर होती है I
Q.3 प्रिज्म द्वारा उत्पन्न विचलन का मान किन कारकों पर निर्भर करता है ?
Ans. प्रिज्म द्वारा उत्पन्न विचलन का मान केवल प्रिज्म के पदार्थ के अपवर्तनांक एवं प्रिज्म कोण पर निर्भर करता है I
Q.4 प्रकाशिक तन्तु का उपयोग लिखिए तथा इसमें प्रकाशिकी की कौनसी घटना का प्रयोग किया जाता है ? 
Ans. प्रकाशिक तन्तु श्रव्य एवं दृश्य संकेतों को लम्बी दूरी तक करने में उपयोग लिया जाता है I इसमें प्रकाशिकी की पूर्ण आंतरिक परावर्तन नामक परिघटना का उपयोग किया जाता है I
Q.5 किसी माध्यम के अपवर्तनांक एवं क्रांतिक कोण के मध्य सम्बन्ध को लिखिए I
Ans. किसी माध्यम के अपवर्तनांक एवं क्रांतिक कोण के मध्य सम्बन्ध निम्न है -
Q.6 जल तथा कांच के अपवर्तनांक क्रमश: 4/3 तथा 3/2 है I जल का अपवर्तनांक ज्ञात कीजिए यदि प्रकाश की किरण कांच से जल में गमन करती है I

Q.7 क्रांतिक कोण किसे कहते है ?
Ans. सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण का वह मान जिसके लिए अपवर्तित किरण दोनों  माध्यमों के पृथककारी पृष्ठ के समान्तर गमन करती है, उस माध्यम का क्रांतिक कोण कहलाता है I
Q.8 जब किसी लेंस को पानी में डुबोया जाता है तो इसकी फोकस दूरी किस प्रकार परिवर्तित होती है ?
Ans. जब लेंस को पानी में डुबोया जाता है तो फोकस दूरी में वृद्धि होती है I यह वायु में लेंस की फोकस दूरी से 4 गुणा ज्यादा होती है I
Q.9 1.50 अपवर्तनांक वाले कांच के एक लेंस की वायु में फोकस दूरी 0.3 cm है I यदि इसे 1.33 अपवर्तनांक के जल में डुबाया जाता है तो लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए I
Q.10 एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 24cm है I कांच का अपवर्तनांक 3/2 हो तथा लेंस के दोनों पृष्ठों की वक्रता त्रिज्या समान हो तो वक्रता त्रिज्या का मान ज्ञात कीजिए I


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.